Header Ads

राज्यपाल से मिलीं आशा गुरुंग

दार्जिलिंग। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नारी मोर्चा की प्रमुख आशा गुरुंग ने गुरुवार को प्रदेश के राज्यपाल एमके नारायणन से शहर स्थित राजभवन जाकर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ तराई-डुवार्स के लोग भी मौजूद रहे। नारी मोर्चा प्रमुख ने राज्यपाल को विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा और 45 मिनट तक उनसे बातचीत की। इस बाबत आशा गुरुंग ने बताया कि डुवार्स में नेपाली स्कूलों की कमी है। वहां नेपाली शिक्षा बच्चों को नहीं मिल पा रही है। ऐसे में जरूरी है कि वहां नेपाली स्कूल खोले जाएं। यहाँ के कई लोगों का अभी तक मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड नहीं बना है। इसके कारण उन लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन क्षेत्रों का समुचित विकास करने की आवश्यकता है। इसके लिए इन क्षेत्रों को गोरखालैंड स्थानीय प्रशासन में शामिल किया जाना चाहिए।
डुवार्स
गोरखा बाहुल्य क्षेत्र है और इसके समुचित विकास की जरूरत है। यह कई दिनों से महसूस किया जा रहा है, लेकिन अभी तक इसका कोई नतीजा नहीं निकला है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों आए भूकंप के कारण पहाड़ के कालिम्पोंग में चार लोगों की मौत हो गई। करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ और हजारों लोग रातों-रात बेघर हो गए। इन सभी को सरकारी सहायता दी जानी चाहिए। अभी भी सैकड़ों लोग राहत शिविरों में रहने को बाध्य हैं। इसका समाधान निकालने के लिए भी प्रयास होने चाहिए। आशा ने बताया कि उन्होंने इन सभी मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल ने ज्ञापन में शामिल मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

No comments

Powered by Blogger.