Header Ads

गद्दाफी के मारे जाने की तस्वीरे जारी

अभी तक लीबिया के पूर्व तानाशाह गद्दाफी के मारे जाने संबंधी खबरों पर लगातार विरोधाभासी रिपोर्टे मिल रही है लेकिन यह बात सारी रिपोर्टो में पुष्ट हो चुकी है कि यदी वह जीवित भी है तो पकडे जा चुके है उनकी पकडे जाने की तस्वीरें जारी की गई है लीबिया में राष्ट्रीय अंतरिम परिषद से मिल रही ख़बरों के मुताबिक 41 साल तक देश के राष्ट्रपति रहे कर्नल गद्दाफ़ी सिर्त में पकड़े गए हैं. वहाँ से मिल रही विरोधाभासी ख़बरों में कुछ रिपोर्टर उनके मारे जाने की बात कर रहे हैं जबकि अन्य इसका खंडन कर रहे हैं. इस बारे में फ़िलहाल कोई पुष्ट ख़बरें नहीं है. अंतरिम परिषद ने गद्दाफ़ी के गृह नगर सिर्त पर कब्ज़ा कर लिया है

कर्नल गद्दाफी के मारे जाने का वीडियो

No comments

Powered by Blogger.