गद्दाफी के मारे जाने की तस्वीरे जारी
अभी तक लीबिया के पूर्व तानाशाह गद्दाफी के मारे जाने संबंधी खबरों पर लगातार विरोधाभासी रिपोर्टे मिल रही है लेकिन यह बात सारी रिपोर्टो में पुष्ट हो चुकी है कि यदी वह जीवित भी है तो पकडे जा चुके है । उनकी पकडे जाने की तस्वीरें जारी की गई है । लीबिया में राष्ट्रीय अंतरिम परिषद से मिल रही ख़बरों के मुताबिक 41 साल तक देश के राष्ट्रपति रहे कर्नल गद्दाफ़ी सिर्त में पकड़े गए हैं. वहाँ से मिल रही विरोधाभासी ख़बरों में कुछ रिपोर्टर उनके मारे जाने की बात कर रहे हैं जबकि अन्य इसका खंडन कर रहे हैं. इस बारे में फ़िलहाल कोई पुष्ट ख़बरें नहीं है. अंतरिम परिषद ने गद्दाफ़ी के गृह नगर सिर्त पर कब्ज़ा कर लिया है।
कर्नल गद्दाफी के मारे जाने का वीडियो
कर्नल गद्दाफी के मारे जाने का वीडियो
Post a Comment