Header Ads

कर्नल मुअम्‍मर गद्दाफी की मुठभेड़ में मौत

आखिरकार एक समय लीबिया के क्रान्ति के नायक और सूत्रधार रहे दुनिया के गिने-चुने तानाशाहों में शुमार कर्नल मुअम्‍मर गद्दाफी की मुठभेड़ में मौत हो गई है. खबरों के मुताबिक गद्दाफी की मौत लीबिया में उनके गृहनगर सिर्त में हुई.इससे ठीक पहले ऐसी खबरें आईं कि गद्दाफी के दोनों पैरों में गोलियां लगने के बाद उन्‍हें गिरफ्तार किया गया. बाद में अल-जजीरा चैनल ने गद्दाफी के मारे जाने की पुष्टि कर दी. उनके गृहनगर सिर्त पर पूरी तरह से विद्रोहियों का कब्‍जा हो चुका है. लीबिया के पूर्व तानाशाह को आखिरकार विद्रोही सेना ने लंबे संघर्ष के बाद मार गिराया गया. इस तरह से 1969 से लीबिया की सत्ता पर काबिज रहने वाले तानाशाह गद्दाफी का अंत हो गया. त्रिपोली और सिर्ते शहर में राष्ट्रीय गान गाए जा रहे हैं. वहां अभी भी चारों ओर गोलियां चल रही हैं.

गद्दाफी के जीवित होने की भी अटकले !
गद्दाफी के समर्थक टेलीविजन की वेबसाइट ने दावा किया है कि उनके नेता को तो पकड़ा गया है और ही मारा गया है. लेकिन टीवी चैनल अल जजीरा को एनटीसी अधिकारी जमाल बू शेहाता ने बताया, "हां, वह पकड़ लिए गए हैं. हालांकि हमें अब भी पता नहीं है कि वह जिंदा हैं या नहीं." शेहाता ने बताया कि गद्दाफी की दोनों टांगों में गोली लगी है और उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है.

No comments

Powered by Blogger.