Header Ads

अरेना का फास्ट्रैक रोजगार उपलब्ध कराएगा

सिलीगुड़ी.एशिया के बेहतर बीपीओ ट्रेनिंग स्कूल अरेना एडूटेक प्रालि. ने उत्तर बंगाल में पहली बार स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नया कोर्स 'फास्ट्रैक' लांच किया है। एक माह की ट्रेनिंग के बाद कोर्स करने वाले छात्रों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध होगा। उक्त बातें गुरुवार को पत्रकारों से अरेना एडूटेक के महाप्रबंधक तन्मय दास ने कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सिलीगुड़ी, सालुगाड़ा, कूचबिहार और गंगटोक सेंटर पर फास्ट्रैक कोर्स को शुरू किया गया है। इसके लिए 10+2 की योग्यता के साथ हिन्दी अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है। वैसे असमिया भाषा के जानकारों के लिए भी बेहतर अवसर है। इस अवसर पर सालुगाड़ा केंद्र के प्रभारी इन्द्रजीत मुखर्जी ममता मुखर्जी, कूचबिहार के विप्लव कूमार राय मौजूद थे

No comments

Powered by Blogger.