Header Ads

अब फ्रांस के 2 लापता युवकों को असम राइफल तलाशेगी

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश के धौलाधार में लापता फ्रांस के दो युवकों की तलाश में एनडीआरएफ के बाद असम राइफल ने मोर्चा संभाल लिया है। एनडीआरएफ एक सप्ताह से धौलाधार की पहाड़ियों पर डटी हुई थी, लेकिन चप्पे-चप्पे की खाक छानने के बाद खाली हाथ लौट आई। युवकों को गुम हुए एक पखवाड़े से अधिक समय बीत गया है। सेना और हिमाचल सरकार का हेलीकाप्टर भी उनकी तलाश कर चुका है, लेकिन विपरीत मौसम सर्च ऑपरेशन में आड़े आ रहा है। इससे पहले कांगड़ा पुलिस, स्थानीय पर्वतारोहियों के दल भी नाकाम होकर लौट आया था। गौरतलब है कि धर्मशाला के साथ सटे धौलाधार की त्रियूंड में 19 अगस्त को धर्मकोट से 32 विदेशियों का एक दल ट्रैकिंग के लिए रवाना हुआ था। 

दल के साथ पांच गाइड व एक टीम लीडर भी था। दो दिन तक पहाड़ों में ट्रैकिंग का लुत्फ लेने के बाद यह दल 21 अगस्त को लौट आया। 22 अगस्त की सुबह फ्रांस के दो युवाओं ने दल का साथ छोड़ दिया और फिर से त्रियूंड की ओर ट्रैकिंग पर चले गए।इनकी पहचान वेलेटाइन मार्कल रोरजस (20) व फ्रांकोएस जेवियर कैमिल (22) के रूप में की गई है। उनके साथी विदेशी दल के बाकी सदस्य धर्मकोट में ठहरे। ट्रैकिंग पर निकले फ्रांस के दोनों युवक अभी तक नहीं लौटे हैं। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि अभी तक लापता युवकों का पता नहीं चला है।




Powered by Blogger.