Header Ads

दार्जिलिंग में उग्र आंदोलन : 12,000 टूरिस्ट फंसे, GJM ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान


दार्जिलिंग : पार्वत्य क्षेत्र दार्जिलिंग में चल रहे भाषाई आंदोलन में हिंसा के बाद ममता बनर्जी ने अधिकारियों से कहा कि दार्जिलिंग में मौजूद सभी टूरिस्ट की सुरक्षा निश्चित की जाए। यहां करीब 12,000 टूरिस्ट आंदोलन के चलते फंस गए हैं। GJM ने ममता सरकार के फैसले के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान कर दिया है। वहीं GJM के जनरल सेक्रेटरी रोशन गिरि ने कहा कि हम राज्य द्वारा प्रायोजित हिंसा का विरोध करते हैं। TMC पुलिस और अपने गुंडों का इस्तेमाल गोरखा जनता के दमन में कर रही है। TMC हिल स्टेट की शांति भंग करने की कोशिश कर रही है। हम अपने इलाके के लोगों की पहचान से कोई समझौता नहीं करेंगे, इसके लिए हमारी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी। कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए 32 मिनिस्टर आए थे, इनमें से 28 को पुलिस की सुरक्षा में वापस भेजा गया। हिंसा के मद्देनजर ममता बनर्जी ने एक इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई, जिसमें चीफ सेक्रेटरी और होम सेक्रेटरी भी शामिल थे। ऑफिशियल्स के मुताबिक अब दार्जिलिंग में हालात सामान्य हैं।




Powered by Blogger.