लॉ एंड ऑर्डर ना संभाल पाने के लिए CM ममता बनर्जी को गवर्नर केएन त्रिपाठी ने लगाई फटकार, दी धमकी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के.एन. त्रिपाठी पर एक के बाद एक कई सनसनीखेज आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि राज्यपाल ने उन्हें धमकी दी और अपमानित किया। साफ तौर पर गुस्से में नजर आ रहीं ममता ने यहां पत्रकारों से कहा, उन्होंने मुझे धमकी दी..उन्होंने आज (मंगलवार) मेरा अपमान किया है। वह ऐसा नहीं कर सकते। वह एक नामित व्यक्ति हैं। मैंने उनसे कह दिया कि वह मुझसे इस तरह बात नहीं कर सकते। मैं चुनकर आई जनता की प्रतिनिधि हूं। ममता ने आरोप लगाया कि राज्यपाल उनसे एक स्थानीय बीजेपी नेता की तरह बात कर रहे थे।
राज्यपाल पर गंभीर आरोप लगाने के साथ-साथ ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। ममता ने कहा कि एक व्यक्ति (मोदी) विदेश जाते हैं और शांति की बात करते हैं। उन्हें लेकिन इसका कोई अंदाजा नहीं है कि उनके अपने देश में क्या चल रहा है। राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने सीएम ममता बनर्जी को उत्तरी 24 परगना जिले के बादुरिया में हुई हिंसा की जानकारी लेने के लिए बुलाया था। इस दौरान राज्यपाल ने राज्य बीजेपी इकाई का समर्थन किया और उन्हें अपमानित किया।
साभार- खास खबर
Post a Comment