देहरादून : गोर्खाली सुधार सभा में पदम थापा बने अध्यक्ष, राजन-पूजा भी जीते, BS छेत्री का होगा पुनर्वास PHOTOS
ईश्वर थापा
वीर गोरखा न्यूज पोर्टल
देहरादून : देश के सबसे प्रतिष्ठित गोरखा समाज के संगठनों में से एक गोर्खाली सुधार सभा के चुनाव आखिरकार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए। पदम सिंह थापा ने अध्यक्ष का पद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नर प्रसाद गुरुंग को बहुत बड़े अंतर से हराते हुए अपने नाम किया। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए राजन छेत्री ने अशोक प्रधान को तथा पूजा सुब्बा ने उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील थापा को हराया। आज सुबह से ही बिना गहमागहमी के बीच चुनाव संपन्न हुए। कुल 280 वोटर्स में से 263 मतदाता ही चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे।
16 जुलाई को हुए AGM का नतीजा दोहराया गया
बीते माह 16 जुलाई को आम साधारण सभा (AGM) के दौरान बड़ी संख्या में गोर्खाली सुधार सभा के मेम्बर्स ने निर्विरोध तरीके से पदम, राजन और पूजा को उक्त पद के लिए चुन लिया था। लेकिन बाद में चुनाव के प्रक्रिया में सवाल उठाते हुए, इस चुनाव को अवैध करार देकर इसके नतीजे निरस्त कर दिया था। जिसके बाद 6 अगस्त को पुनः चुनाव करवाने के लिए जरूरी कदम उठाये गए। आज के परिणाम आने के बाद 16 जुलाई के नतीजे की पुनरावृत्ति होती नजर आई।
एकतरफा मार्जिन से दर्ज की तीनों ने जीत
सभा के विजयी प्रत्याशियों ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों को बहुत बड़े अंतर से इन चुनावों में हराया। पदम सिंह थापा ने कुल 263 मतों में से रिकॉर्ड 230 मत प्राप्त किये। नर प्रसाद गुरुंग को 25 और गोविन्द थापा को 1 वोट प्राप्त हुआ। वहीं राजन छेत्री को कुल 263 मतों में से 194 वोट मिले। इसके अलावा पूजा सुब्बा को भी कुल 263 वोट में से 194 वोट प्राप्त हुए।
नई कार्यकारिणी में बीएस छेत्री के पुनर्वास की होगी व्यवस्था
सभा के पूर्व अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) बीएस छेत्री ने वीर गोरखा को EXCLUSIVE बातचीत बताया कि नई कार्यकारिणी में उनको भी जगह दी जाएगी। छेत्री बोले कि नए कार्यकारिणी में एडवाइजरी कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसमें सभा के पूर्व अध्यक्ष और समाज के गणमान्य लोगों को शामिल किया जाएगा, जिससे समाज को बेहतरीन लोगों का मार्गदर्शन मिलता रहे।
जीत के बाद जमकर बाँटी मिठाईयां, खुशी से छलक उठे आंसू
जैसे ही चुनाव समिति ने विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की वैसे ही सभा में मौजूद उनके समर्थकों में खुशी की लहर उठ गयी। तीनों विजयी उम्मीदवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहीं उपाध्यक्ष पद में विजयी पूजा सुब्बा के जीतने की घोषणा के बाद उनकी सभी महिला समर्थक कुछ देर के लिए भावुक हो उठे। पूजा के किए समर्थन कर रही गोदावरी थापा थापली, उमा इंदिरा उपाध्याय और प्रभा शाह के आँखों में खुशी के आंसू छलक उठे, जिसे देख स्वयं पूजा सुब्बा भी भावविभोर हो गयी। इसके बाद समर्थक एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए नजर आए।
जीत के बाद जमकर बाँटी मिठाईयां, खुशी से छलक उठे आंसू
जैसे ही चुनाव समिति ने विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की वैसे ही सभा में मौजूद उनके समर्थकों में खुशी की लहर उठ गयी। तीनों विजयी उम्मीदवार को बधाई देने वालों का तांता लग गया। वहीं उपाध्यक्ष पद में विजयी पूजा सुब्बा के जीतने की घोषणा के बाद उनकी सभी महिला समर्थक कुछ देर के लिए भावुक हो उठे। पूजा के किए समर्थन कर रही गोदावरी थापा थापली, उमा इंदिरा उपाध्याय और प्रभा शाह के आँखों में खुशी के आंसू छलक उठे, जिसे देख स्वयं पूजा सुब्बा भी भावविभोर हो गयी। इसके बाद समर्थक एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए नजर आए।
चुनाव समिति की कार्यशैली से सब गदगद
इस
बार के चुनाव समिति के तीनों सदस्यों ने चुनावों में बेहतरीन तालमेल के
साथ अच्छा नतीजा समाज के सामने पेश किया। नीरज थापा, सुषमा प्रधान और रवि
थापा की टीम ने केंद्रीय चुनाव के अलावा अनारवाला-जोहड़ी गांव और रायवाला
शाखा के चुनाव भी सफलतापूर्वक संपन्न कराए।
Post a Comment