गोरखालैंड राज्य के लिए समर्थन को तैयार कांग्रेस, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिली GSSS टीम
वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : इस साल 50 से अधिक दिनों से लगातार जारी गोरखालैंड के आंदोलनकारियों के लिए एक बहुत बड़ी राहत वाली खबर सामने आ रही है। आज एडवोकेट वंदना राई के नेतृत्व में गोरखालैंड समन्वय संघर्ष समिति (GSSS) का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिले। राहुल ने गोरखालैंड मुद्दे पर कहा कि यदि एनडीए सरकार संसद में गोरखालैंड राज्य गठन के बिल को पेश करती है तो कांग्रेस उसका सपोर्ट करने को तैयार है। राहुल को GSSS टीम ने गोरखालैंड राज्य आंदोलन कर बारे में जानकारी देते हुए वहां पर मानवाधिकार के उल्लंघन समेत अनेक मुद्दों पर अपनी चिंता व्यक्त की। गोरखालैंड राज्य के लिए चल रहे बड़े जनआंदोलन के लिए राहुल गांधी का यह बयान एक संजीवनी बूटी की तरह काम करेगा। इसके अलावा अब केंद्र में एनडीए सरकार के सहयोगी दल होने के नाते गोरखा जनमुक्ति मोर्चा कर ऊपर भी दबाव बनने लगा है।
Post a Comment