Header Ads

देहरादून की गोरखा बेटी शारदा थापा बनी ISSF शूटिंग D कोर्स कोच, दे सकेंगी अब रायफल-पिस्टल की कोचिंग



वीर गोरखा न्यूज नेटवर्क
देहरादून : राजधानी की अनुभवी इंटरनेशनल शूटर खिलाड़ी शारदा थापा अब अंतरराष्ट्रीय शूटिंग एसोसिएशन (ISSF) की कोच बन गयी है। अब वह D कोर्स श्रेणी में राइफल और पिस्टल में कोचिंग दे सकेंगी। सेलाकुई की रहने वाली शारदा वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में पदस्थ है। उत्तराखंड पुलिस के लिए उन्होंने कई नेशनल मेडल्स जीतकर राज्य का सम्मान बढ़ाया है। शारदा ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से ISSF स्पोर्ट्स अकादमी के अंतर्गत उक्त कोचिंग कोर्स को पूरा किया। अकादमी हर साल पिस्टल, राइफल और शॉटगन इवेंट्स में कोचिंग की मान्यता प्रदान करती है। गौरतलब है कि शारदा ने लंबे समय तक महू स्थित शूटिंग अकादमी में भी ट्रेनिंग की है, जहां भारत के टॉप शूटर प्रैक्टिस करते है।



Powered by Blogger.